Advertisement
महिला आयोग ने जताया मानव व्यापार का शक
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में लैंगिंग दुर्व्यवहार के मामले में महिला आयोग ने मानव व्यापार का भी शक जताया है. आयोग ने रविवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्र ने कहा कि बालिका गृह का भवन काफी संदेहास्पद है. यहां कई दरवाजे हैं जो सीधे अंदर और प्रेस की ओर […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में लैंगिंग दुर्व्यवहार के मामले में महिला आयोग ने मानव व्यापार का भी शक जताया है. आयोग ने रविवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्र ने कहा कि बालिका गृह का भवन काफी संदेहास्पद है. यहां कई दरवाजे हैं जो सीधे अंदर और प्रेस की ओर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां से किसी लड़की को बाहर भी ले जाया जाता होगा तो किसी को पता नहीं चलेगा. आयोग के सदस्यों ने कहा कि हो सकता है कि लड़कियों को बाहर भेजा जाता हो. लेकिन ऐसी पुष्टि नहीं हुई है. इसकी पूरी जांच की जाएगी .उसके बाद ही सही बात सामने आ सकेगी. आयोग के साथ सिटी एसपी उपेंद्र वर्मा भी साथ थे.
पुलिस ने पड़ोसियों के बारे में ली जानकारी
नगर पुलिस भी बालिका गृह पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. बालिका गृह में कार्यरत सभी कर्मचारियों के नाम व पता नोट कर उसका सत्यापन करने में पुलिस जुटी है. अगल बगल में सभी घरों के बारे में भी पुलिस ने जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement