29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा के लिए शव को सड़क पर रख हंगामा

कुढ़नी : तुर्की ओपी निवासी सुबोध साह का बड़ा सूमेरा स्थित ससुराल में हुई मौत के बाद शव पोस्टमार्टम से शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे लदौरा पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव को लदौरा चौक पर रख मुजफ्फरपुर-गोबरसही सकरी सरैया मार्ग को […]

कुढ़नी : तुर्की ओपी निवासी सुबोध साह का बड़ा सूमेरा स्थित ससुराल में हुई मौत के बाद शव पोस्टमार्टम से शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे लदौरा पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव को लदौरा चौक पर रख मुजफ्फरपुर-गोबरसही सकरी सरैया मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. आक्रोशित ने सड़क पर टायर जला आगजनी करते हुए सुबोध के हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर भारी हंगामा और प्रदर्शन किया.

घटना के 24 घंटे के बाद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग पुलिस के खिलाफ भी आक्रोशित थे. सड़क जाम और हंगामे की सूचना पर ओपी के एसआइ परमानंद राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. मगर आक्रोशित पुलिस के समक्ष हंगामा करते हुए उनके वाहन का घेराव किया. मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय ने आक्रोशित को समझा बुझाकर पुलिस वाहन को घेराव से मुक्त कराया.

स्थिति गंभीर होते देख ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार, फकुली प्रभारी राजेश कुमार राकेश और कुढ़नी थाना के एसआइ रामानुज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण दोषियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर डटे थे. तीन थानों की पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ मुआवजा देने की मांग की.
बीडीओ ने तकनीकी कारणों से मुआवजा देने से इनकार कर दिया. इधर, तुर्की ओपी प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को जनप्रतिनिधि के सामने 24 घंटे के भीतर हर हाल में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जनप्रतिनिधि महेश राय, स्थानीय जिला पार्षद संजय पासवान, पैक्स अध्यक्ष मो. ऐहसान, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व पंसस राजेश मंडल, उपेंद्र साह, नथुनी ठाकुर ने सभी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. तब जाकर डेढ़ बजे से शुरू हुआ जाम डेढ़ घंटे बाद तीन बजे दिन में समाप्त हुआ.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
मौके पर मौजूद पुलिस के सामने महेंद्र साह की पत्नी धनेश्वरी देवी ने बेटे सुबोध साह (30) की मौत की प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी में बड़ा सूमेरा निवासी व मृतक की पत्नी सोनी देवी, ससुर नंदलाल साह, सास पवन देवी, साला चंदन साह, छोटू कुमार, गोलू कुमार व सरोजनी सुनीता देवी को आरोपित किया गया है. मां ने बताया कि उनका बेटा लदौरा स्थित घर से गुरुवार की सुबह सात बजे सूमेरा स्थित ससुराल गया. करीब एक बजे दिन में वहां के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि
आपके बेटे की मौत हो गयी है. परिजनों के साथ हम सूमेरा गये, तो देखा कि मेरे बेटे का शव घर के दरवाजे पर पड़ा है. उसके गर्दन पर गहरे काले रंग का निशान है. साजिश के तहत सभी आरोपितों ने बेटे की हत्या कर दी. बताया कि सुबोध दो माह पूर्व से अपने ससुराल में रह रहा था. ओपी प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें