मुजफ्फरपुर : पुलिस व उत्पाद विभाग के लाख सख्ती के बाद भी शराब कारोबारी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहें हैं. शुक्रवार को भी उत्पाद विभाग की टीम ने बेनीबाद ओपी के चक्की गांव में छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. मौके से कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. बरामद शराब को जब्त कर विभाग की टीम उत्पाद टीम थाने ले आयी है. वहीं,कारोबारी के तलाश में छापेमारी जारी है. जब्त शराब की कीमत 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को बेनीबाद ओपी के चक्की गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने की जानकारी मिली. टीम का गठन कर गांव के विनय राय के यहां छापेमारी किया. उसके घर के पीछे के झोंपड़ी की तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित 75 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी हुई.