मुजफ्फरपुर: गरमी बढ़ने के साथ शहर में पानी संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. लोग जल संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन पानी का टैंकर बुकिंग कर खजाना भरने में जुटा है.
दर्जनों मोहल्ले में चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं, कहीं पाइप लाइन से गंदा पानी निकल रहा है, तो कहीं पाइप लाइन जाम होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
करीब आधा दर्जन मोहल्लों में यह स्थिति है. भीषण गरमी के बाद भी आज तक निगम का पानी टैंकर उक्त मोहल्लों में नहीं पहुंचा है, जबकि नियम के तहत निगम को उक्त मोहल्लों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करना है. वर्तमान में शहर के चंदवारा, पुरानी गुदरी, जेल चौक, बालूघाट पुरानी बाजार, मालीघाट समेत कई मोहल्लों के लोगों को पानी के लिए दूसरे मोहल्लों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
सौ से अधिक आवेदन लंबित : शहर में नगर निगम की जलापूर्ति योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है. सोमवार को कुछ पार्षद पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त सीता चौधरी से मिले. शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने जलापूर्ति विभाग की समीक्षा की. फाइलों की जांच के बाद यह मामला सामने आया कि करीब सौ से अधिक पानी कनेक्शन से संबंधित आवेदन लंबित पड़े हैं. पानी कनेक्शन के लिए रोज लोग निगम का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में विभाग का कहना है कि चुनाव कार्य में लगने के कारण थोड़ा विलंब हुआ है. वहीं पुरानी से नयी पाइप लाइन में कनेक्शन दिये जाने का भी दर्जनों मामले पर काम नहीं शुरू हुआ है. उधर, नगर आयुक्त ने जलकार्य अधीक्षक को अविलंब विभाग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही पंपों की मरम्मत व लीकेज की जांच कर बनाने को कहा है, ताकि लोगों को पानी संकट का सामना करना न पड़े.