सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भड़के आरडीडी
Advertisement
तीन दिनों से कह रहे सफाई क्यों नहीं हो रही
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भड़के आरडीडी मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग के तिरहुत प्रमंडल के आरडीडी डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के बगल में गंदगी देख आरडीडी भड़क गये. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जहां सफाई दिखनी चाहिए, वहां गंदगी का […]
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग के तिरहुत प्रमंडल के आरडीडी डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के बगल में गंदगी देख आरडीडी भड़क गये. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जहां सफाई दिखनी चाहिए, वहां गंदगी का अंबार लगा है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार को बुलाया और सफाई नहीं कराने पर जम कर फटकार लगायी. कहा, पहले भी कई बार सफाई के लिए आदेश दिया जा चुका है. तीन दिनों से लगातार कहा जा रहा है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया. ऐसा नहीं चलेगा. शनिवार तक हर हाल में सफाई हो जानी चाहिए. सीएस डॉ ललिता सिन्हा ने हेल्थ मैनेजर को मजदूर को बुला कर जल्द सफाई करानेको कहा.
दरअसल जिला स्वास्थ्य समिति के बगल में गंदगी का अंबार लगा है. पहले भी इसकी सफाई कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन नहीं किया गया. इसे देख आरडीडी भड़क गये थे. असप्ताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की स्थिति का हाल जाना. उन्होंने लेबर रूम, ओटी, जेबीएसवाइ योजना के भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही टीकाकरण और अस्पताल में उपलब्ध दवा की भी जानकारी ली. उन्होंने क्रमवार सभी वार्डों को देखा और भर्ती मरीजों से बातचीत कर हाल जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement