Advertisement
बैरिया से फोरलेन तक बाइकर्स गैंग का आतंक
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया – जीरोमाइल गोलंबर से लेकर फोरलेन पर बाइकर्स गैंग का आतंक है. इस राह से गुजरनेवाले राहगीर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. मौका पाते ही बाइकर्सं गैंग उन्हें अपना निशाना बना लेते हैं. आलम यह है कि इस साल के चार माह की अवधि में इस […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया – जीरोमाइल गोलंबर से लेकर फोरलेन पर बाइकर्स गैंग का आतंक है. इस राह से गुजरनेवाले राहगीर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. मौका पाते ही बाइकर्सं गैंग उन्हें अपना निशाना बना लेते हैं. आलम यह है कि इस साल के चार माह की अवधि में इस मार्ग से गुजरने वाले 11 राहगीरों को बाइकर्स गिरोह अपना शिकार बना चुके हैं.
उनसे नकद, आभूषण, मोबाइल सहित 8.50 लाख की संपत्ति लूट ली गयी है. इस दौरान कई राहगीर बुरी तरह घायल भी हो चुके हैं. अहियापुर थाने में सभी पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन नतीजा सिफर है.
शहर के कुल छह थानों (अहियापुर सहित) में छिनतई और झपटमारी के कुल 22 कांड में अपराधियों ने नकदी,आभूषण सहित 18.66 लाख की संपत्ति लूटी. लेकिन सिर्फ अहियापुर के बैरिया-जीरो माइल होते हुए फोरलेन मार्ग में बाइकर्स गिरोह ने 11 घटनाओं को अंजाम देकर राहगीरों से 8.46 लाख की संपत्ति लूट लिया. 19 जनवरी को अपराधियों ने एक घंटे के अंदर तीन राहगीरों को सहवाजपुर,शेखरपुर व जीरोमाइल में लूटा था. वहीं, 23 फरवरी को अखाड़ाघाट रोड और बखरी में दो राहगीरों से लूट हुई थी. बाइकर्स गिरोह ने थाना क्षेत्र के बैरिया, शेखपुर, बखरी, सहवाजपुर, जीरो माइल में सबसे अधिक कांड को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement