सरैया : थाना क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय के पास सोमवार की सुबह बिजली के टूटे तार को तीसरे दिन जोड़वाने पहुंचे जेई सहित मानवबल को लगभग तीन घंटे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण जर्जर हो चुके पांच पोल का नया तार बदलने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे जेई वीरेश कुमार सिंह ने फिलहाल नया तार नहीं होने बात बतायी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर नया तार लगाया गया. उसके बाद लोगों ने जेई को बंधनमुक्त कर दिया.
बुनियादी विद्यालय दोकड़ा के पास सोमवार की सुबह जर्जर तार के टूटने से एक बकरी का बच्चा मर गया था. कुछ बच्चे विद्यालय जाते वक्त बाल बाल बचे थे. इस पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों को पांच पोल और नया तार लगाने की बात कहते हुए तार नहीं जोड़ने दिया था. तीसरे दिन पुराने तार को जोड़ने पहुंचे जेई को ग्रामीणों ने दोपहर 11 बहे से 3 बजे तक बंधक बनाये रखा. बुधवार को करीब 60 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. मालूम हो कि घटनास्थल के आसपास के पोल का तार काफी जर्जर हो चुका है.