मनियारी/कुढ़नी : रामपुर काशी चौक पर 48 घंटे से बिजली सेवा बाधित होने व एस्सेल से केवल आश्वासन मिलने से छुब्ध रतनौली व छितरौली के उपभोक्ताओं ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग घंटो जाम कर टायर जला आगजनी की. उपभोक्ताओं ने एस्सेल भगाओ कुढ़नी बचाओ का नारा लगाकर नारेबाजी की. वहीं, लाइनमैन मनोज व मारकन […]
मनियारी/कुढ़नी : रामपुर काशी चौक पर 48 घंटे से बिजली सेवा बाधित होने व एस्सेल से केवल आश्वासन मिलने से छुब्ध रतनौली व छितरौली के उपभोक्ताओं ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग घंटो जाम कर टायर जला आगजनी की. उपभोक्ताओं ने एस्सेल भगाओ कुढ़नी बचाओ का नारा लगाकर नारेबाजी की. वहीं, लाइनमैन मनोज व मारकन फीडर से आये कर्मी को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
वरीय पदाधिकारी से बात कर बिजली सेवा चालू करने को कहा. इधर, रामपुर काशी, आशापुर भवानी, मिश्र मनियारी व मुरादपुर के उपभोक्ताओं ने कहा कि बिल जमा करते हैं, फिर भी उजाले लिये तरस रहे हैं. छितरौली पंचायत के पंसस अहमद राजा सिद्दीकी, अजय सहनी, अर्जुन सहनी, लालबाबू, डब्लू, खुर्शीद, मुन्ना के प्रयास पर उपभोक्ता शांत हुए.
सरकार को ठेंगा दिखा रही एस्सेल
केंद्र व राज्य की सरकार हर घर को बिजली मुहैया कराने के लिये संकल्पित है. मगर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल सरकार के संकल्प को पूरा नहीं होने देना चाहती है.
पुपरी दास टोलावासी बिजली से वंचित
आज भी प्रखंड के चकिया पंचायत पुपरी दास टोलावासी बिजली से वंचित हैं. टोले में दलितों के करीब अस्सी घर हैं. इसे लेकर स्थानीय मुखिया अमिताभ विक्रम, पंसस प्रभात कुमार, नवीन कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार, पवित्र दास, शंकर दास, अमीर दास समेत अन्य ने बताया कि दास टोला के लोग आज भी लालटेन युग में जी रहे हैं.