मुजफ्फरपुर : आठ माह पुराने छेड़खानी व मारपीट के मामले में आरोपित ने सुलहनामा के लिए पीड़िता को बुलाया. बात नहीं मानने पर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना रविवार की शाम बैरिया स्थित एक रेस्ट हाउस की है. पीड़िता व आरोपित अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. देर रात पुलिस ने पीड़िता को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया. घटना के बाद आरोपित फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.पीड़िता के साथ आरोपित ने करीब आठ महीने पहले छेड़खानी व मारपीट की थी.
इसका मुकदमा दर्ज है. रविवार की शाम को आरोपित ने 30 वर्षीया पीड़िता को सुलह के लिये बैरिया स्थित एक रेस्ट हाउस में बुलाया था. चार बजे महिला वहां पहुंच गयी. आरोपित युवक ने उस पर पुराना मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया, लेकिन महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया और फरार हो गया. महिला ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने देर रात तक आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही थी.