मुजफ्फरपुरः जंकशन पर रविवार को निरीक्षण के क्रम में गंदगी पाये जाने पर पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने नाराजगी जतायी. उन्होंने सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को अविलंब सफाई एजेंसी के ठेकेदार पर पच्चीस हजार रुपये जुर्माना करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व सुबह छह बजे ही सीसीएम मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंच गये थे. उन्होंने रेल कर्मचारियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सलाह देते हुए जंकशन को सुंदर बनाने में सहयोग करने को कहा.
उन्होंने यात्रियों से भी जंकशन परिसर में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. देर शाम जंकशन के निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म नंबर एक पर गंदगी पाये जाने पर उन्होंने फटकार लगायी. प्लेटफॉर्म पर कचरा के रखे डिब्बे के आसपास काफी गंदगी पसरी थी. वही यूटीएस काउंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया. काउंटर के अंदर कुरसी को टूटा देख उसे बदलने का निर्देश दिया. वही रजिस्टर अपडेट नहीं पाये जाने पर यूटीएस कर्मी को कार्रवाई की चेतावनी दी.
इधर, सीनियर डीसीएम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जीआरपी के पास शौचालय के ठेकेदार पर भी पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया है. वहीं रिफ्रे समेंट रूम की सफाई व्यवस्था भी मानक के अनुरूप नहीं होने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. इस मौके पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, डिप्टी सीसीआइ वाणिज्य बैद्यनाथ प्रसाद, डीसीआइ राजीव रंजन ओझा सहित कई अन्य उपस्थित थे.
20 मई से लगेगा पार्सल यान
जंकशन पर सीसीएम ने दूसरे शहरों के लिए लीची ढ़ुलाई को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान व्यापारियों ने दिल्ली जाने वालों ट्रेनों के ठहराव के लिए निर्धारित समय से अतिरिक्त समय की मांग की. वही पास, परमिट पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया जाता है कि 20 मई से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में अतिरिक्त पार्सल यान लगाया जायेगा. वही व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर भी खुलेगा.
लीज व्यवसायियों के साथ बैठक
सीसीएम ने लीज व्यवसायियों के साथ भी बैठक की.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि बैठक के दौरान व्यवसायियों को बताया गया है कि उन्हें पार्सल यान से सामान लोड-अनलोड करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा.
ट्रेन के ठहराव के निर्धारित समय के अंदर ही उन्हें लोड-अनलोड करना होगा. इससे ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है. इधर, व्यवसायियों का कहना था कि प्लेटफार्म पर पार्सल यान से सामान चढ़ाने-उतारने में परेशानी है. जिस जगह पर पार्सल यान लगता है, वहां पर शेड की व्यवस्था नहीं है. बरसात में सामान खराब होने की संभावना रहती है. इस पर सीसीएम ने सोनपुर डीआरएम से बात कर शेड का निर्माण कराने को कहा.