21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में एक करोड़ की शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र के बसौली गांव स्थित मक्के की खेत व एक सफेद रंग की कार से उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात 326 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. जब्त शराब की खुले बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी […]

मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र के बसौली गांव स्थित मक्के की खेत व एक सफेद रंग की कार से उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात 326 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. जब्त शराब की खुले बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी गयी है.
छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में बुधवार को बसौली के शराब माफिया अनिल राय, बिट्टू झा, लक्ष्मी राय, खलीमपुर का ललन राय और सच्चिदानंद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त कार शराब माफिया अनिल राय की है. टीम कार के चेसिस नंबर से मालिक का सत्यापन कर रही है.
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि बोचहां थानाक्षेत्र में शराब की बड़ी खेप आनेवाली है. सूचना पर उत्पाद निरीक्षक सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम छापेमारी करने पहुंची, तो माफिया बसौली गांव में मक्के की खेत के बीच शराब को अनलोड कर कार से ठिकाने लगाने जा रहा था. टीम को देखते माफिया कार लेकर भागने लगा. करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद खेत में ही कार को छोड़कर वह भाग निकला. खेत से 306 कार्टन व कार से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. मामले में पांच शराब माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
तीन थानाक्षेत्र माफिया के बने सॉफ्ट टारगेट
बसौली के शराब माफिया अनिल राय, बिट्टू झा, लक्ष्मी राय, खलीमपुर का ललन राय और सच्चिदानंद राय आपस में मिलकर बोचहां, अहियापुर व हथौड़ी थानाक्षेत्र में हरियाणा से शराब की खेप उतारता हैं. पुलिस व उत्पाद विभाग को भनक न लगे, इसके लिए वे सुनसान इलाकों का चयन करते हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही पांचों शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
नकली शराब की पैकिंग में अज्ञात पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित एक कबाड़ी गोदाम के समीप स्कॉर्पियो से नकली शराब पैकिंग के खुलासे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. प्रभारी थानेदार राजेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामले में जब्त स्कॉर्पियो का चेचिस नंबर भी निकाला जा रहा है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दे कि मंगलवार की रात पुलिस टीम ने छापेमारी करके नकली शराब पैकिंग का खुलासा किया था.
नशे में हंगामा करते तीन धराये, नगर थाना पुलिस सरैयागंज टावर के पास नशे में हंगामा करते पूर्वी चंपारण के टुनटुन कुमार, दिनेश ठाकुर और सुनील कुमार को दबोच लिया.
फिल्मी तर्ज पर शराब डिलीवरी करने झपहां पहुंचा हरियाणा का युवक
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के महमुदपुर गांव के पास से एनएच 77 से पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप को झपहां में डिलीवरी करना था. चालक को सीआरपीएफ कैंप पार करने के बाद दायें जाना था. वहीं से कारोबारी को फोन करना था. यह जानकारी कार चालक से पूछताछ के दौरान मिली है.शराब डिलीवरी करने के लिए उसे 16 हजार रुपया मिला था. वह शराब की खेप गुड़गांव से लेकर आया था.
दो राज्य के लिए दो गाड़ी नंबर
उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए हरियाणा नंबर एचआर 12 एबी 6977 नबंर की प्लेट को यूपी 32 एडब्लू 5288 नंबर प्लेट लगा दिया. इसके बाद बिहार में आने पर उसने गाड़ी पर बीआर 01 डब्लू 5291 नंबर की प्लेट गाड़ी पर लगा दिया.
मोबाइल नंबर से खुलेगा राज
झपहां में कहां शराब की डिलीवरी देनी थी. इसकी जानकारी चालक के मोबाइल नंबर से पता चलेगा. पुलिस मोबाइल खंगाल रही है. बता दें कि कार से छह लाख की शराब जब्त की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनील कुमार और उसके पिता राजेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें