Advertisement
मुजफ्फरपुर : जवाब नहीं देनेवाले 32 शिक्षकों की नौकरी खतरे में
मुजफ्फरपुर : नगर क्षेत्र के 32 टीइटी शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. शुक्रवार को डीपीओ स्थापना मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इन शिक्षकों को 10 मई तक शैक्षणिक अभिलेख सहित फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसे उपलब्ध नहीं कराने पर नियुक्ति संदिग्ध मानी जायेगी. डीपीओ स्थापना ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजा […]
मुजफ्फरपुर : नगर क्षेत्र के 32 टीइटी शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. शुक्रवार को डीपीओ स्थापना मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इन शिक्षकों को 10 मई तक शैक्षणिक अभिलेख सहित फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसे उपलब्ध नहीं कराने पर नियुक्ति संदिग्ध मानी जायेगी. डीपीओ स्थापना ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजा है. डीपीओ की कार्रवाई से हड़कंप है.
डीपीओ ने बताया कि पूर्व में 34 शिक्षकों को शैक्षणिक अभिलेख सहित फोल्डर लेकर बुलाया गया था. इनमें दो शिक्षक ही उपस्थित हुए थे. 32 शिक्षक गायब मिले थे. नगर आयुक्त से फोल्डर उपलब्ध नहीं करानेवाले शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की जायेगी.
ये है मामला : नगर क्षेत्र के 34 शिक्षकों का फोल्डर डीपीओ स्थापना कार्यालय से गायब है. करीब 18 महीने से नगर सहित जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच कर रहे विभाग ने तीन दिनों के अंदर सभी को नियुक्ति के रिकॉर्ड सहित फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया था.
नवंबर 2016 में टीइटी शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से विभाग जांच में जुटा है. हालांकि हाईकोर्ट के निर्देश पर पहले से ही निगरानी विभाग इसकी जांच कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement