23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्र में सिगरेट जब्त, एक हिरासत में

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से जबरन शादी व बाद में देह व्यापार में शामिल होने को मजबूर करने के मामले में नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जिला पुलिस ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी स्थित आरोपित सिद्धेश्वर झा के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को घर […]

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से जबरन शादी व बाद में देह व्यापार में शामिल होने को मजबूर करने के मामले में नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जिला पुलिस ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी स्थित आरोपित सिद्धेश्वर झा के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को घर के अंदर भारी मात्र में सिगरेट व सिगरेट बनाने का समान मिला.

पुलिस ने मौके पर मौजूद एक युवक को भी हिरासत में ले लिया. वह खुद को सिगरेट बनाने वाला कर्मी बता रहा है. पुलिस शनिवार की देर रात तक उससे पूछताछ करती रही. छापेमारी अभियान में मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, पीएसआई शैलेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. सिद्धेश्वर झा फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

* मामी ने जबरन करायी शादी
सकरा की एक युवती ने जबरदस्ती शादी कर देह व्यापार के लिए दूसरे के हाथों सौदा करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने शुक्रवार को एसएसपी सौरभ कुमार से शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में शनिवार को नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने उसका बयान सुना.

अपने बयान में युवती ने बताया है कि 19 जून 2012 को वह अपनी मां के साथ बीमार ममेरी बहन को देखने जूरन छपरा स्थित एक निजी नर्सिग होम पहुंची. वहां पहले से मौजूद उसकी मामी उसे अपने साथ अपने घर ले गयी व 20 जून 2012 को जबरदस्ती उसकी शादी समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में सकरा थाना क्षेत्र के ही पिलखी निवासी सिद्धेश्वर झा उर्फ सिद्दी झा से कर दी.

शादी के बाद उसे बावन बीघा स्थित सिद्दी झा के घर पर रखा गया. वहां उसे जबरन देह व्यापार को मजबूर किया गया. इनकार करने पर उसे सिगरेट से दागा जाता था. आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिले इसके लिए उसे घर के अंदर बने तहखाने में छुपा कर रखा जाता था व रात्रि में दूसरे के घर में ले जाकर देह व्यापार करवाया जाता था. छापेमारी के दौरान पुलिस को सिद्दी झा के घर में कई तहखाने मिले हैं.

* दो माह कोलकाता में भी रखा
युवती के अनुसार वहां कई अन्य लड़कियों से भी देह व्यापार करवाया जाता था. उसने बताया कि बाद में उसे कोलकता ले जाया गया. वहां वह दो माह तक रही. वहां भी उसे देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था. वहीं उसका एक बार गर्भापात भी कराया गया. वहां भी उससे देह व्यापार करवाया जाता था. कुछ दिनों के लिए उसे टाटा भी ले जाया गया.

* जबरन शादी व देह व्यापार कराने का मामला
* नगर डीएसपी के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान
* घर के अंदर मिले कई तहखाने
* पीड़िता ने एसएसपी से की थी शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें