मुजफ्फरपुर : जिले में कालाजार का जो छिड़काव हो रहा है, उसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. हर छिड़काव केंद्र का जायजा खुद करें और छिड़काव कर्मियों की मॉनिटरिंग करें. अगर सही से मॉनिटरिंग होगी तो उन्मूलन माना जायेगा. यह बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों से कहीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कालाजार दवा छिड़काव में लापरवाही नहीं बरतें: डीएम
मुजफ्फरपुर : जिले में कालाजार का जो छिड़काव हो रहा है, उसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. हर छिड़काव केंद्र का जायजा खुद करें और छिड़काव कर्मियों की मॉनिटरिंग करें. अगर सही से मॉनिटरिंग होगी तो उन्मूलन माना जायेगा. यह बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों से कहीं. डीएम […]
डीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष कालाजार उन्मूलन का संकल्प किया है. बजट में कालाजार व मिजिल्स के खात्मे की बात कही गयी है. हर वर्ष दो से तीन सौ नये मरीजों में कालाजार की पुष्टि उन्मूलन में बाधा बन रही है. इसका कारण छिड़काव में लापरवाही बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में 567 मरीजों का इलाज चल रहा है. साल में दो बार कालाजार से बचाव की दवा सिंथेटिक पैरा फ्राइड का छिड़काव होता है, लेकिन मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, इसे कम करना है. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डीपीएम डीपी वर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement