मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड स्थित एक होटल में गुरुवार को हुए एक होटल के वेटर प्रेमचंद की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को होटल के सामने रखकर स्टेशन रोड जाम कर दिया. होटल को सील कर संचालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दो घंटे तक बवाल काटा. इस दौरान सूचना पर पहुंचे नगर थानेदार केपी सिंह व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई. बाद में थानेदार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को होटल संचालक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
Advertisement
वेटर के शव को बीच सड़क पर रख स्टेशन रोड को किया जाम, पुलिस से नोकझोंक
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड स्थित एक होटल में गुरुवार को हुए एक होटल के वेटर प्रेमचंद की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को होटल के सामने रखकर स्टेशन रोड जाम कर दिया. होटल को सील कर संचालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए […]
मेरे बेटे की लंबाई छह फुट, हत्या करके तीन फुट की ऊंचाई पर टांग दिया : सकरा थाने के विशुनपुर श्रीराम निवासी उमेश महतो ने अपने पुत्र प्रेमचंद कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले को लेकर शुक्रवार को नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उमेश महतो ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की लंबाई छह फुट है, उसे मारकर तीन फुट की ऊंचाई पर टांग दिया गया. हत्या में होटल संचालक और कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल से मामले का खुलासा हो सकेगा. उसके बैग से बरामद फोटो व अन्य सामानों की जांच की जा रही है.
मृतक के पिता ने होटल प्रबंधक व स्टाफ पर हत्या की करायी प्राथमिकी
नगर थानेदार के मुआवजा दिलाने की बात पर जाम हुआ समाप्त
गुरुवार की रात फंदे से लटका मिला था वेटर प्रेमचंद का शव
प्रदर्शनकारियों ने कहा सर, होटल सील कीजिए
सर, जिस होटल में गरीब की हत्या कर शव को लटका दिया गया, वह अगले दिन आराम से चल रहा है. उस होटल को सील करके संचालक को गिरफ्तार कीजिए. यह बात प्रदर्शनकारियों ने नगर थानेदार से कही. थानेदार केपी सिंह ने कहा कि होटल को बिना जांच किये कैसे होटल सील होगा. मृतक के बैग से एक लड़की का फोटो और कुछ आपत्तिजनक समान मिले हैं. उसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी होने पर कारईवाई की जाएगी. इसपर प्रदर्शनकारी भड़क गये. पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगा नारेबाजी करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement