मुजफ्फरपुर: 33 केवीए कुढ़नी फीडर के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इस कारण करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं नयाटोला पीएसएस से जुड़े 11 केवीए हॉस्पिटल फीडर के सभी ट्रांसफॉर्मरों के मीटर की जांच की गई. इस कारण थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित थी.
मीटर की जांच से ट्रांसफॉर्मर के लोड को चेक किया गया, ताकि लोड अधिक होने पर वहां पर दूसरे ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की जाये. वहीं 33 केवीए मैथी से जुड़े 11 केवीए गायघाट फीडर के सभी ट्रांसफॉर्मरों में तेल की जांच की गई. इस कारण थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा छोटे मोटे फॉल्ट को लेकर कुछ इलाकों की बत्ती गुल रही.
बिजली संबंधी शिकायत यहां करें दर्ज
फेज उड़ने, तार टूटने, लो-वोल्टेज, वोल्टेज का उतार चढ़ाव आदि शिकायत के लिए कंपनी के 24 घंटे उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें. कंपनी का 24 घंटा हेल्पलाइन नंबर 0621-2271000 व 18602330000.
सोमवार को बिजली आपूर्ति का हाल
रामदयालु ग्रिड से सुबह लेकर शाम तक 70 मेगावाट आपूर्ति व फूल लोड बिजली की आपूर्ति होती रही. वहीं एसकेएमसीएच ग्रिड से दिन में 25 मेगावाट व शाम को 35 मेगावाट बिजली की आपूर्ति रही और फीडरों ने भी फूल लोड बिजली ली