बैंक लूट सहित कई कांडों को अंजाम दे चुके केशव सिंह व संतोष सिंह को पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
अपराध के इरादे से जुटे दो शातिर हथियार के साथ धराये,चार फरार
बैंक लूट सहित कई कांडों को अंजाम दे चुके केशव सिंह व संतोष सिंह को पुलिस ने पकड़ा मुजफ्फरपुर : शहर में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. हालांकि मौके से चार-पांच अन्य अपराधी फरार होने में सफल हो गये […]
मुजफ्फरपुर : शहर में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. हालांकि मौके से चार-पांच अन्य अपराधी फरार होने में सफल हो गये हैं. गिरफ्तार केशव सिंह और संतोष सिंह इस शहर में बैंक लूट के साथ ही अन्य कई लूट कांडों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इनके निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
प्रभारी एसएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को शहर में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी.
सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने मनियारी पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया. गुरुवार की दोपहर मनियारी थानेदार मिहिर कुमार दलबल के साथ मनियारी जानेवाली सड़क पर छापेमारी कर बाइक सवार दो अपराधियों को दबोच लिया. इस क्रम में दो बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये.
शहर में अन्य कई लूट की घटनाओं में था शामिल
बैंक लूट कांड में शामिल मुन्ना सिंह व केशव उर्फ पुन्नू शहर में होनेवाली चेन छिनतई की घटनाओं में भी शामिल था. बैंक लूट से ठीक दो दिन पहले पुन्नू अपने साथी मुन्ना व गोलू उर्फ राजा विक्रम के साथ शहर में तीन महिलाओं से चेन की छिनतई कर ली थी. चेन छिनतई के बाद भागने के क्रम में लेप्रोसी मिशन के पास मुशहरी के अनिल कुमार पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के पांच दिनों बाद 21 मई 2016 को उसका एक साथी राजा इमली चौक के पास ही लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. उसके पास से छिनतई की गयी चेन भी बरामद हुई थी.
उसने ही चेन लूट की घटना में शामिल अपने साथी केशव व मुन्ना सिंह के नामों का खुलासा कर दिया था. पुन्नू के पास से पुलिस लूटे गये चेन को भी बरामद किया था. केशव सिंह मिठनपुरा,बोचहां,,पीयर व सहित जिले के कई थानों में आमर्स एक्ट व लूट के मामले दर्ज हैं.
शहर के बड़े व्यवसायी को लूटने की थी योजना
गिरफ्तार अपाचे बाइक सवार अपराधियों के पास से 7.62 एम एम की लोडेड पिस्टल, 9 गोली,3.15 बोर की तीन कारतूस, चार मोबाइल बरामद हुई. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधी की पहचान शातिर अमरेश ठाकुर गिरोह के केशव सिंह उर्फ पुन्नू और संतोष सिंह के रूप में हुई. पूछताछ में इन अपराधियों ने शहर में किसी बड़े लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से जुटने की बात स्वीकार ली. गिरफ्तार केशव सिंह पूर्व में भी बैंक लूट और छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
गोबरसही एसबीआइ बैंक लूट में शामिल था केशव
अमरेश ठाकुर गिरोह के केशव ने 18 मई 2016 को गोबरसही स्थित एसबीआइ एडीबी बैंक से सुबह करीब 9.50 बजे आधा दर्जन साथियों के साथ 22.25 लाख रुपये की लूट की थी. एसएसपी विवेक कुमार ने इस घटना के उद्भेदन के लिएटीम का गठन किया था. घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस टीम रामदयालु स्थित एक लॉज से केशव उर्फ पुन्नू और मुन्ना सिंह काे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों ने बैंक लूटकांड में संलिप्तता स्वीकारते हुए शातिर अपराधी अमरेश ठाकुर के नाम का खुलासा किया था.
38 लाख लूटकांड में संतोष को तलाश रही थी पुलिस
गत 30 अक्तूबर को बाइक सवार अपराधियों ने मिठनपुरा थाना के क्लब रोड में कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी अजीत कुमार सिंह से 38 लाख रुपये लूट लिये थे. लुटेरे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. छानबीन के दौरान इस घटना में संतोष सिंह के संलिप्तता की बात सामने आयी थी. इसके बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी. संतोष सिंह पर बोचहां,कटरा और अहियापुर में हत्या, आर्म्स एक्ट और लूट के मामले दर्ज हैं. मुन्ना सिंह व केशव उर्फ पुन्नू शहर में होनेवाली चेन छिनतई की घटनाओं में भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement