मुजफ्फरपुरः वैशाली चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गयी है. किसी भी स्थिति निबटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. क्षेत्र को 114 सेक्टर में बांट कर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सड़क से लेकर पुल-पुलियों तक की पहरेदारी के इंतजाम किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर बूथ को केंद्रीय बल व बीएमपी के जवानों से लैस किया गया है. जिला कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी ली जा रही है.
13 हजार फोर्स की लगी ड्यूटी
मतदान केंद्रों पर करीब 13 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है. 35 कंपनी सीपीएफ व बीएमपी के जवान के साथ जिला पुलिस को लगाया गया है. 15 बूथों पर एक सेक्टर पदाधिकारी को लगाया गया है. थाना स्तर पर जोनल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 52 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग करायी जायेगी.
हेलीकॉप्टर से नजर
सेना के हेलीकॉप्टर से आला अधिकारी पूरे क्षेत्र पर नजर रखेंगे. सुबह से मतदान समाप्त होने तक वरीय अधिकारी मॉनीटरिंग करते रहेंगे.