मुजफ्फरपुरः शाही लीची में लाली आ गयी है. लाली नजर आने के बाद अब व्यापारी लीची तोड़ने लग गये हैं. इस सीजन में पहली बार रविवार को लीची तोड़ी गयी. बीएमपी-6 के समीप बांध रोड स्थित लीची बागान से व्यवसायी सुबोध कुमार व आशीष कुमार सिंह ने लीची तोड़वायी.
पहली खेप में कुल 10 पेटी लीची आजादपुर मंडी, दिल्ली के लिए भेजी गई. एक पेटी में 20 किलोग्राम से अधिक लीची है. रविवार को बिहार संपर्क क्रांति से लीची की पहली खेप भेजी गयी. सोमवार की सुबह लीची दिल्ली के आजादपुर मंडी में पहुंच जायेगी.
व्यवसायी सुबोध कुमार व आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजे से लीची तोड़ना शुरू किया गया. आठ बजे तक लीची की पैकिंग कर दी गयी. इसके बाद सीनियर डीसीएम से बात कर लीची को लोड करने की सारी प्रक्रिया पूरी की गयी. लीची ्लोड करने के लिए ट्रेन को निर्धारित समय से पांच मिनट अधिक देर के लिए रोका गया. सुबोध ने बताया कि 17 मई से मुजफ्फरपुर से ट्रक से लीची निर्यात किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.