नौ अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय
Advertisement
िजले की 380 पंचायतों में बनेंगे 56,400 शौचालय
नौ अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय नौ कोषांगों का गठन शौचालय निर्माण में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे 919 स्वच्छा ग्रही मुजफ्फरपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत मार्च 2019 तक खुले में शौच मुक्त को लेकर जिले में 2 से 10 अप्रैल तक ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसके […]
नौ कोषांगों का गठन
शौचालय निर्माण में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे 919 स्वच्छा ग्रही
मुजफ्फरपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत मार्च 2019 तक खुले में शौच मुक्त को लेकर जिले में 2 से 10 अप्रैल तक ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसके तहत जिले के 380 पंचायत में 10 अप्रैल तक 56,400 शौचालय का निर्माण किया जाना है. इस काम में तेजी लाने के लिए 919 स्वच्छा ग्रही सभी पंचायतों में जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे. इसमें 319 जिला के होंगे, वहीं 600 देश के विभिन्न राज्यों से यहां आएंगे. इन सभी पंचायतों में भेजा जायेगा और ये सब स्वच्छा ग्रही वहीं रहकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे.
ऐसे में इसकी तैयारी को डीएम ने कोषांग नौ कोषांग का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों के काम की जिम्मेदारी तय कर दी है. जिसमें निर्देश दिया है संबंधित पदाधिकारी तय समय पर अपनी जवाबदेही को पूरा करेंगे. इस बीच पंचायत स्तर पर लोगों के जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इसके बाद बाहर आये सभी स्वच्छा ग्रही 10 को मोतिहारी में पीएम के कार्यक्रम में भाग लेंगे. औराई में 3900, बंदरा 1800, बोचहां 3000, गायघाट 3450, कांटी 3300, कटरा 3150, कुढ़नी 5850, मड़वन 2100, मीनापुर 4200, मोतीपुर 4800, मुशहरी 3900, पारू 5100, साहेबगंज 3150, सकरा 4200 व सरैया में 4500 शौचालय बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement