मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के सहबाजपुर गांव में फाइनेंसकर्मी से लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि पांच अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गये एक अपराधी के पास से देशी कट्टा और गोली बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दारोगा मो रुस्तम के बयान पर सात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की पहचान सहबाजपुर के नीरज कुमार और औराई थाने के अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. नवनिर्मित मकान में खिड़की और गेट नहीं होने के कारण पांच अपराधी भागने में सफल रहे.
पूर्व में भी जेल जा चुका है नीरज
नीरज पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. पुलिस अहियापुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक माह में तीन बार लूट की घटना हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि फरार अपराधी की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.