मुजफ्फरपुर : शहर से सटे शेखपुर ढाब में गुरुवार की शाम तेंदुआ देखे जाने से लोग दशहत में है. शाम करीब आठ बजे शेखपुर ढाब के खेत में तेंदुआ की चहलकदमी के सूचना के बाद आस-पास के इलाके के लोग इकठ्ठा हो गये. लाठी-डंडा लिये लोग खेत की ओर पहुंचे, हालांकि तब तक तेंदुआ को जिस जगह पर देखा गया वहां से वह निकल चुका था.
जानकारी के अनुसार भोला सहनी के घर के पास के खेत में लालू सहनी शौचालय के लिए गये थे. जब वह खेत के पास पहुंचे तो अंधेरे में उन्हें नोंचने व काटने की आवाज सुनायी दी. नजदीक आने के बाद देखा तो पता चला कि तेंदुआ एक कुत्ते को नोंच रहा था. देखते ही लालू सहनी के होश उड़ गये, वह लोटा छोड़ बदहवास अपने घर की ओर भागे और सड़क पर गिर गये. लालू ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी. इसके बाद लोग एकजुट होकर तेंदुआ की खोज में निकले. तेंदुआ के निकलने के भय से उस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पहले लोगों ने अपने घर के सभी दरवाजे खिड़की बंद कर दी और दुकान के शटर तक बंद हो गये.