Advertisement
ट्रेन में डकैती का प्रयास
मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन (55220) में मंगलवार की रात मेहसी स्टेशन के आसपास डकैती का प्रयास किया गया. इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर इसी 95715 में यात्रा कर रहे यात्रियों से धारदार हथियार व पिस्तौल दिखा लूटपाट की कोशिश की. हालांकि, यात्रियों ने एकजुट हो लूटपाट का विरोध किया. […]
मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन (55220) में मंगलवार की रात मेहसी स्टेशन के आसपास डकैती का प्रयास किया गया. इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर इसी 95715 में यात्रा कर रहे यात्रियों से धारदार हथियार व पिस्तौल दिखा लूटपाट की कोशिश की.
हालांकि, यात्रियों ने एकजुट हो लूटपाट का विरोध किया. इसके बाद डकैती के प्रयास से ट्रेन पर सवार हुए बदमाशाें ने यात्रियों के साथ मारपीट की. बाद में सभी बदमाश चलती ट्रेन से कूद गये. नीचे से कोच पर पत्थर भी फेंका. इसमें मुजफ्फरपुर के तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने पर रेलवे के डाॅक्टरों ने किया. इसमें रामस्वरूप नामक यात्री के हाथ का उंगली कट गयी थी. रामस्वरूप के ऊपर चाकू से हमला किया गया. पत्थर लगने से उनके पुत्र का सिर फट गया. रामस्वरूप बरैली से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.
हालांकि, यात्रियों का समान सुरक्षित बच गया. इस कारण जख्मी यात्रियों ने जंक्शन पर रेलवे डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराने के बाद बिना प्राथमिकी दर्ज कराये वापस लौट गये. इधर, जीआरपी प्रभारी अच्छेलाल सिंह यादव ने घटना से अनभिज्ञता जािहर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement