11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत एक्सप्रेस में हुई मारपीट

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस में बुधवार को सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच जम कर मारपीट हुई. दरअसल, इन दिनों जंक्शन पर परदेस जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ आ रही है. तिरहुत एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर प्लेस हुई. बोगी का गेट बंद हाेने के वाबजूद यात्रियों ने चलती […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस में बुधवार को सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच जम कर मारपीट हुई. दरअसल, इन दिनों जंक्शन पर परदेस जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ आ रही है.

तिरहुत एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर प्लेस हुई. बोगी का गेट बंद हाेने के वाबजूद यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ कर गेट खोलने का प्रयास किया. जनरल कोच में यात्री सीट पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गये. इस दौरान दाेनों पक्षों में लात-घूंसे भी चले. हालांकि, अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. मारपीट की सूचना पर जीआरपी के जवानों ने दोनाें पक्षों को फटकार लगाई. तिरहुत एक्सप्रेस में महिला से बदतमीजी. यात्रियाें की भीड़ में दूसरी बाेगी के एक यात्री ने बोगी में खड़ी एक महिला से बदतमीजी की. महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी. शोर मचते ही वह बोगी के दूसरी ओर की गेट से कूद कर भाग गया.

ट्रेन में दिखी गंदगी. ट्रेन के अंदर सफाई व्यवस्था लचर दिखी. बोगी में जगह-जगह पर खाली बोतल व गंदगी पड़ी थी. बेसिन में पानी जाम था, जिसमें कचड़ा साफ नजर आ रहा था. इससे यात्रियों में नाराजगी थी.

सप्तक्रांति में भी यात्रियों की खचाखच भीड़. दिल्ली जानेवाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है. हर दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

बुधवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति में भी काफी भीड़ दिखी. ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आते ही यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. लेकिन वहांं मौजूद जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को डांट-डपट कर भगाया. ट्रेन रुकने के बाद एक-एक कर बोगी खोल यात्रियों को अंदर प्रवेश कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें