मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने पीजी प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. पीजी के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 23 मई तक होगी.
वहीं पीजी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 30 जून तक होगी. इसके लिए विषयों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के ग्रुप समान हैं. वहीं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए अलग ग्रुप होगा. इन परीक्षाओं के लिए विवि के सामाजिक विज्ञान ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है.
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह नौ बजे से बारह बजे तक व द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ शिवजी सिंह परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक बनाये गये हैं. पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के समाजशास्त्र के पंद्रहवें व सोलहवें पेपर के डिसेंट्रेशन व वायवा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. यह जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी ललन कुमार ने दी.