29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव खत्म होते ही गुणा-भाग हुआ शुरू

मुजफ्फरपुर: मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं ने अब गुणा-भाग में जुट गये हैं. लगातार प्रचार के बाद भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में प्रचार के लिए मोतिहारी चले गये. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह पटना वापस लौट गये. जदयू प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी घर […]

मुजफ्फरपुर: मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं ने अब गुणा-भाग में जुट गये हैं. लगातार प्रचार के बाद भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में प्रचार के लिए मोतिहारी चले गये. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह पटना वापस लौट गये.

जदयू प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी घर पर चुनावी गणित के आकलनके बाद वैशाली से प्रत्याशी विजय सहनी के पश्चिमी मीनापुर में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने पहुंचे. इन तीन प्रमुख पार्टियों के कार्यालय पर बुधवार तक जो रौनक थी वह गुरुवार को नहीं रही. जदयू के जिला कार्यालय में तो ताला लटका रहा.

उधर, भाजपा कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता बैठ कर टेलीविजन देख रहे थे. कांग्रेस कार्यालय में करीब एक दर्जन लोग बैठकर मतदान के गणित के जोर तोड़ में लगे हुए थे. पार्टियों के अलावे शहर के प्रमुख चौक चौराहों व चाय पान की दुकानों पर जीत हार का गणित बैठाया जा रहा था. हालांकि मतदान के प्रतिशत इन लोगों के गणित को उलट फेर कर रहा था. चर्चाएं यह भी थी कि पिछले बार 611713 मत पड़े थे. लेकिन इस बार 948741 मत पड़े है. जो पिछले बार से काफी ज्यादा है. जीत का दावा करने वाले प्रत्याशियों के लिए भी यह गणित असमंजस की स्थिति पैदा कर दिया है.

भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी अपने जीत का दावा कर चुके है. जबकि जदयू प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी मतगणना से पूर्व दावा नहीं कर पा रहे है. उनका कहना है कि जिस तरह से मत का प्रतिशत बढ़ा है वैसी स्थिति में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है. बटन दबाने में कौन किसको मत दिया यह कहना संभव नहीं है. बाद के समय में समीकरण में उलट फेर हुआ है अब 16 तारीख को परीक्षा है. वहीं पर सभी बातें सामने आ जायेगी. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश सिंह पांच विधानसभा क्षेत्रों से जीत का दावा कर रहे है. वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद व उनके समर्थक ऐतिहासिक जीत का अनुमान लगा रहे है. मतों के प्रतिशत के कारण कोई भी सही आकलन नहीं कर पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें