बोले मुकेश सहनी. आरक्षण नहीं मिला, तो सभी सीटों पर लड़ेंगे लोस चुनाव
Advertisement
बाइक रैली देख घबराये सभी दल
बोले मुकेश सहनी. आरक्षण नहीं मिला, तो सभी सीटों पर लड़ेंगे लोस चुनाव मुजफ्फरपुर : निषादों को आरक्षण नहीं दिया गया, तो गुजरात में जो हार्दिक पटेल ने नहीं किया, वह निषाद का बेटा सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी बिहार में कर दिखायेगा. नयी पार्टी का एेलान कर लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 […]
मुजफ्फरपुर : निषादों को आरक्षण नहीं दिया गया, तो गुजरात में जो हार्दिक पटेल ने नहीं किया, वह निषाद का बेटा सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी बिहार में कर दिखायेगा. नयी पार्टी का एेलान कर लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा. राज्यव्यापी महाधरना व बाइक रैली के बाद देश व प्रदेश सरकार निषादों की एकता व ताकत से अवगत हो गयी है.
मुजफ्फरपुर में रविवार को 20 हजार से अधिक बाइक सवार निषादों की महारैली देख सभी पार्टियों में घबराहट है. उक्त बातें सोमवार को निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने शहर के इमलीचट्टी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
मुकेश सहनी ने कहा कि जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर हमारी ताकत और एकजुटता देख कुछ राजनीतिक पार्टियां हतप्रभ हैं. कुछ पार्टियों ने हमसे मुकाबला करने के लिए सारी ताकत झोंक दी, लेकिन बाइक रैली की विशालता ने उनकी राजनीति व कूटनीति पर पानी फेर दिया. महारैली में उमड़े जनसैलाब व तूफानी ताकत को देखकर हर तरफ सिर्फ निषाद क्रांति की ही चर्चा है. उन्होंने भाजपा पर अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर राजनीति करते हुए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने व समाज को तोड़ने का आरोप लगाया. कहा कि वे जुब्बा सहनी का शहादत दिवस नहीं, बल्कि हमें कमजोर करने का कार्यक्रम कर रहे थे.
कहा, जनता को गुमराह कर रहे डिप्टी सीएम
मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. कहा कि दो साल पहले उन्होंने मीनापुर में भवन बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक एक ईंट भी नहीं जोड़ी गयी. वे कह रहे हैं कि मछुआरों के लिए 10 हजार करोड़ का बजट है, लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र में मत्स्य व पशुपालन के लिए अलग से कोई मंत्रालय नहीं है. कहा कि पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन बिहार में वंचित रखा गया है. देश में सबके लिए एक संविधान, एक टैक्स है, तो बंगाल की तरह बिहार में निषादों को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है.
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय तीर्थस्थल बनाने की बात कर रहे हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे तीर्थस्थल बनाएं, पर्याप्त जमीन मैं मुहैया कराऊंगा. इशारों-इशारों में अजय निषाद का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि भाजपा के एक सांसद कह रहे हैं कि सन ऑफ मल्लाह नहीं, बल्कि सन ऑफ हिन्दुस्तान बनना चाहिए. पहले अपने समाज का अच्छा बेटा बनकर दिखाएं, बाद में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी बेटा बन जायेंगे.
मौके पर संघ के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी, जिला प्रधान महासचिव केदार सहनी, प्रदेश सचिव लालबाबू सहनी, जिला सचिव भोगेंद्र सहनी, कांटी विधानसभा अध्यक्ष बैजू सहनी, कुढ़नी विधानसभा अध्यक्ष संतोष निषाद, जिला प्रवक्ता उपेंद्र सहनी, जिला युवाध्यक्ष अमित सहनी, कांटी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना निषाद, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सहनी, प्रदेश महासचिव अजय सहनी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement