बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची
Advertisement
पांच जिलों के 32 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा
बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए पांच जिलों में 32 केंद्र बनाये गये हैं. नौ मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए विवि ने परीक्षा केंद्र तय करते हुए आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए पांच जिलों में 32 केंद्र बनाये गये हैं. नौ मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए विवि ने परीक्षा केंद्र तय करते हुए आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर में 11 केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण व वैशाली जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह परीक्षा पिछले साल जुलाई-अगस्त में ही होनी थी, लेकिन लापरवाही व पेंडिंग रिजल्ट के कारण विलंब हो गया.
परीक्षा केंद्र व उसके संबद्ध कॉलेज
एलएस कॉलेज: डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, एलपी शाही कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज व जीवछ कॉलेज मोतीपुर
आरडीएस कॉलेज: एसएनएस कॉलेज, आरएसएस कॉलेज चोचहां, नीतीश्वर सिंह कॉलेज, सीएन कॉलेज व आईडी कॉलेज
एमपीएस साइंस कॉलेज: पंडित वाइकेजे कॉलेज बगाही व ओटीएम कॉलेज
रामेश्वर कॉलेज केंद्र: एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर, एमपीएस साइंस कॉलेज, जेबीएसडी कॉलेज बकुची व गीता प्रसाद सिंह इवनिंग कॉलेज
एमडीडीएम कॉलेज: आरबीबीएम कॉलेज व एमएसकेबी कॉलेज
आरबीबीएम कॉलेज: एमडीडीएम कॉलेज व जीबीसीएम कॉलेज
नीतीश्वर कॉलेज: पंडित एसआरजेएसएसएस कॉलेज
एलएनटी कॉलेज – एलएस कॉलेज
डॉ आरएमएलएस कॉलेज- एलएनटी कॉलेज व नीतीश्वर सिंह कॉलेज
डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज: आरडीएस कॉलेज व रामेश्वर कॉलेज
एसएनएस कॉलेज:डॉ आरएमएलएस कॉलेज व आरसी कॉलेज सकरा
एमजेके कॉलेज बेतिया:आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया, टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज व जीएमएचपी कॉलेज बगहा
आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया : एमजेके कॉलेज बेतिया, एमएनएमएम कॉलेज बेतिया, बीबीएन कॉलेज बगहा व पंडित यूएसटीएम कॉलेज बगहा
एमएस कॉलेज मोतिहारी: डॉ एसकेएसडब्लू मोतिहारी, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी व एलएनडी कॉलेज मोतिहारी
एसएनएस कॉलेज मोतिहारी: पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी
एलएनडी कॉलेज मोतिहारी: एमएसएसजी कॉलेज व एलडीएसएन इवनिंग कॉलेज
डॉ एसकेएसडब्लू कॉलेज मोतिहारी- एमएस कॉलेज
पीयूपी कॉलेज मोतिहारी:एसआरएपी कॉलेज बाराचकिया, आरआर साह डिग्री कॉलेज रक्सौल, जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन व एमयूएमडी कॉलेज ढ़ाका
एसआरकेजे कॉलेज सीतामढ़ी: जेएलएनएम कॉलेज सुरसंड, डीडीयू कॉलेज बरगैनिया, आरएसएस महिला कॉलेज व आरएसआरडी कॉलेज परिहार
आरएसएस साइंस कॉलेज: पीआरआरडी कॉलेज बरगैनिया व जीआरडी कॉलेज
एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी: जेएस कॉलेज चंदौली, आरएसएस साइंस कॉलेज
पीआरआरडी कॉलेज बैरगिनिया: एसएलके कॉलेज व एसआरकेजे कॉलेज
आरएन कॉलेज हाजीपुर – अक्षयवट कॉलेज महुआ, जेएल कॉलेज हाजीपुर, बीएमडी कॉलेज दयालपुर व वीएम कॉलेज
जेएल कॉलेज हाजीपुर: एबीएस कॉलेज लालगंज
डीसी कॉलेज हाजीपुर:आरएन कॉलेज
वीएम कॉलेज हाजीपुर: लालगंज कॉलेज व राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज
एलएन कॉलेज भगवानपुर :एसएनएस कॉलेज हाजीपुर व पंडित यूकेएमएफ कॉलेज हाजीपुर
एबीएस कॉलेज लालगंज:डीसी कॉलेज हाजीपुर
एसएनएस कॉलेज हाजीपुर: बीपीएस कॉलेज देसरी, राम बालक राय कॉलेज हाजीपुर व आरपीएस कॉलेज चकियाज
अक्षयवट कॉलेज :एलएन कॉलेज भगवानपुर व जेएमआरडी कॉलेज पातेपुर
समता कॉलेज: आरएसआर कॉलेज पानापुर व एनएन कॉलेज सिंघारा
बीएमडी कॉलेज दयालपुर :समता कॉलेज व सीआरके कॉलेज हाजीपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement