17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव के बाद भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

मुजफ्फरपुर : विवि के स्नातक पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2017 की परीक्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा. सभी अंगीभूत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद ही दोनों पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरवाये जाने की संभावना है. ऐसे में इन छात्रों की परीक्षा अप्रैल महीने में ही संभव हो […]

मुजफ्फरपुर : विवि के स्नातक पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2017 की परीक्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा. सभी अंगीभूत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद ही दोनों पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरवाये जाने की संभावना है. ऐसे में इन छात्रों की परीक्षा अप्रैल महीने में ही संभव हो सकेगी. स्नातक पार्ट वन व टू के लाखों छात्र-छात्राओं के सामने विवि की लापरवाही के कारण मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इनकी परीक्षा मार्च में कराना भी विवि के लिए संभव नहीं होगा,

जबकि पिछले साल जुलाई-अगस्त में ही परीक्षा हो जानी चाहिए थी. दरअसल, नौ से 17 मार्च तक पार्ट थ्री की परीक्षा होगी. इस बीच सभी अंगीभूत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गयी है. 17 मार्च को परीक्षा खत्म होगी, जबकि पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया 19 मार्च को परिणाम घोषित होने के साथ ही पूरी हो जायेगी. अभी तक पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरवाया गया है. ऐसे में पार्ट थ्री की परीक्षा व छात्रसंघ चुनाव खत्म होने के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय की जाएगी. सभी कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म मंगवाकर प्रवेश पत्र तैयार किया जायेगा, ताकि अप्रैल तक हर हाल में परीक्षा करा ली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें