मुजफ्फरपुर: जिले में वोटिंग के प्रति लोगों का रुझान काफी अच्छा रहा. मतदान के प्रति जागरूकता का ही असर है कि इस बार वोटिंग का अनुपात 62 फीसदी तक पहुंच गया. हालांकि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा. यहां 12 बजे के बाद कई बूथ खाली नजर आये. धूप के कारण मतदान में लोगों की रुचि कम देखी गयी. हालांकि, कुछ बूथों पर पांच बजे से काफी भीड़ देखी गयी.
सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक भवन, गोला रोड स्थित गांधी पुस्तकालय व महिला शिल्प कला भवन के बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. सीनियर सिटीजन्स को बूथों पर प्राथमिकता नहीं देने के कारण भी कई बुजुर्ग मतदान करने नहीं आये. सात बजे से चार घंटा बीतने के बाद 11 बजे तक शहर में 28 से 30 फीसदी मतदान हो चुका था. उसके बाद मतदान का अनुपात घटने लगा.
शहर के चंदवारा, बालूघाट, मालीघाट, गोशाला रोड व एसकेजे लॉ कॉलेज के बूथ 12 बजे के बाद खाली होने लगे. उसके बाद इक्का-दुक्का व्यक्ति ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे थे. यह सिलसिला तीन बजे तक चला. उसके बाद कुछ भीड़ बढ़ी, लेकिन पंक्तियों में खड़े होने की जरूरत नहीं थी. शाम पांच बजे मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ी. लेकिन लोगों का कारवां नहीं दिखा.