18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता को जान से मारने की धमकी

मोतीपुर : जेडीयू अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सह ब्रह्मपुरकर्मन पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी मजहरूल हक को सपरिवार जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी उस समय मिली जब वे 26 फरवरी को दिन में दस बजे मोतीपुर से रसूलपुर चौक की ओर जा रहे थे. इस बाबत उन्होंने […]

मोतीपुर : जेडीयू अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सह ब्रह्मपुरकर्मन पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी मजहरूल हक को सपरिवार जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी उस समय मिली जब वे 26 फरवरी को दिन में दस बजे मोतीपुर से रसूलपुर चौक की ओर जा रहे थे. इस बाबत उन्होंने मोतीपुर थाने में सांढा डंबर निवासी गैस कारोबारी सुनील राय सहित चार अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. धमकी मिलने से जेडीयू नेता का पूरा परिवार दहशत में है.
आवेदन में कहा गया है कि वे गैस की कालाबाजारी और अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब का विरोध करते हैं. इसको लेकर गैस और शराब माफियाओं में खलबली है. कहा गया है कि जिस समय उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी, उस समय वे रामपुर उगन निवासी धनपत पासवान के घर के समीप थे. आरोपी एक बोलेरो गाड़ी पर चार अन्य लोगों के साथ आये और रोककर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.
बांध पर अचेतावस्था में मिला व्यक्ति
सरैया. मनिकपुर चौक के पास तिरहुत नहर के बांध पर मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने अचेतावस्था में एक व्यक्ति को पाया. देखने से व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का शिकार लग रहा था. मुखिया दिलीप राय ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच व्यक्ति को पीएचसी भेज दिया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, नशे में अचेत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें