मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गत बुधवार को ससुराल गये एक युवक ने पत्नी के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई.
परिजनों ने उसे ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया, जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गयी. मृतका की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहां गांव के पंकज राय के पत्नी विभा देवी (20 वर्षीया) के रूप में की गई है. वह महमदपुर गांव में पिता योगेंद्र राय के घर रह रही थी. अहियापुर पुलिस ने पिता का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता को सौंप दिया.
पुलिस को दिये बयान मे योगेंद्र राय ने बताया कि पांच साल पूर्व पुत्री विभा की शादी पंकज से की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. इसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. बुधवार को अचानक पंकज महमदपुर स्थित विभा के मायके पहुंचा. उसने मुकदमा के समझौता के बारे में सहमति जतायी. विभा को अपने साथ ले जाने की भी बात कही. रात में परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गये. उसी दौरान पंकज ने विभा के शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा फरार हो गया. विभा की आवाज सुन परिवार के सभी लोग उठ गये. देखा, विभा गंभीर रूप से झुलस गयी थी. पहले निजी क्लिनिक में ले गये. स्थिति बिगड़ने पर एसकेएमसीएच ले गये. जहां उसकी मौत मंगलवार को गई. अहियापुर पुलिस ने योगेंद्र का बयान दर्ज कर मनियारी थाना को रिपोर्ट भेज दी है.