29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की उदासीनता से बजबजा रहा स्टेशन रोड का नाला

गंभीर नहीं दिख रहे रेल अधिकारी, एक्शन की तैयारी में निगम प्रशासन मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड के खुले नाले में रेलवे के शौचालय से बह रहे मैला व गंदे पानी को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह उदासीन है. इस कारण स्मार्ट सिटी का सपना देख रहे लोगों को इन दिनों फिर से बदबू के कारण […]

गंभीर नहीं दिख रहे रेल अधिकारी, एक्शन की तैयारी में निगम प्रशासन

मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड के खुले नाले में रेलवे के शौचालय से बह रहे मैला व गंदे पानी को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह उदासीन है. इस कारण स्मार्ट सिटी का सपना देख रहे लोगों को इन दिनों फिर से बदबू के कारण स्टेशन रोड में चलना मुश्किल हो गया है. दिन में धूप निकलने के साथ ज्यों-ज्यों गरमी की धमक बढ़ रही है, वैसे बदबू के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने खुले नाले में मैला बहने से निगम कर्मचारियों को भी नाक बंद कर वहां से गुजरना पड़ता है. इस पर निगम प्रशासन फिर से एक्शन लेने के मूड में आ गया है.
दो दिनों में महापौर सुरेश कुमार व नगर आयुक्त संजय दूबे के लौटने के साथ रेलवे के खिलाफ निगम कोई बड़ा कदम उठा सकता है. नगर आयुक्त संजय दूबे कार्यभार संभालने के साथ खुले नाला में बह रहे शौचालय के मैला को लेकर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा को मामले से अवगत करा चुके हैं. उन्होंने मोबाइल पर कॉल कर डीआरएम को अविलंब रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में सेफ्टिक टैंक बनवाने का सलाह दी थी. लेकिन, रेलवे की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे पहले भी कई बार तत्कालीन नगर आयुक्त रेलवे को पत्र लिख कर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई असर रेल अधिकारियों पर नहीं दिखा है.
खुले नाले में शौचालय का मैला बहना बहुत ही गंभीर मामला है, लेकिन रेलवे विभाग इसे हल्के में ले रहा है. हमने खुद डीआरएम से बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होना चिंता का विषय है. निगम को अब सख्त कदम उठाना पड़ेगा.
संजय दूबे, नगर आयुक्त
खुले नाले में शौचालय का मैला बहना बहुत ही गंभीर मामला है, लेकिन रेलवे विभाग इसे हल्के में ले रहा है. हमने खुद डीआरएम से बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होना चिंता का विषय है. निगम को अब सख्त कदम उठाना पड़ेगा.
संजय दूबे, नगर आयुक्त
रेलवे के नाले को निगम ने कराया था साफ
जनवरी में अचानक शौचालय का गंदा पानी व मैला जब स्टेशन रोड में बहने लगा, तब निगम प्रशासन लगातार कई दिनों तक जेसीबी लगा रेलवे के नाले की उड़ाही करायी थी. उस दौरान भी रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे थे. उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश महापौर सुरेश कुमार ने दिया था. महापौर डीआरएम व एडीआरएम को स्थिति नहीं सुधारने पर प्राथमिकी दर्ज कराने तक की चेतावनी दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें