Advertisement
पांच बेटियों के पिता ने की आत्महत्या
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के धपहर गांव में एक व्यक्ति ने रविवार की सुबह गले में फंदा डाल अपनी जान दे दी. वह पांच बेटियों का बाप था. लम्बे समय से टेंगरारी बाजार के मिठाई दुकान में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था. स्थानीय लोगों की माने, तो कई दिनों से […]
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के धपहर गांव में एक व्यक्ति ने रविवार की सुबह गले में फंदा डाल अपनी जान दे दी. वह पांच बेटियों का बाप था. लम्बे समय से टेंगरारी बाजार के मिठाई दुकान में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था. स्थानीय लोगों की माने, तो कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था. करीब एक सप्ताह से मजदूरी करने भी नहीं जा रहा था. रविवार की सुबह वह गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. पांच बेटियों के बाद उक्त व्यक्ति को एक लड़का हुआ. दो वर्ष का सबसे छोटा बेटा अभी चलना ही सीखा था कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया. पुलिस के डर व गरीबी के कारण परिजनों ने शव को आनन -फानन में जला दिया. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने मामले से अनभिज्ञता जतायी है.
उनका कहना था कि थाने में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आयी है. टेंगरारी पंचायत की मुखिया नीलम कुशवाहा ने बताया कि वह अभी पंचायत से बाहर है, लेकिन घटना की सूचना हमें मिली है. मृतक की मां विधवा है.उसे प्रशासनिक लापरवाही से दो साल से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा था. गरीबी के कारण परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement