मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलायी गयी है. इसमें शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित व जलजमाव से मुक्ति के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं पर निर्णय लिये जायेंगे. नगर निगम ने स्मार्ट ट्रैफिक, स्मार्ट रोड, ड्रेनेज आदि के लिए तीन दर्जन से अधिक प्वाइंट तैयार किये हैं. इसमें इमलीचट्टी सरकारी बस पड़ाव को शहर से बाहर शिफ्ट कर बस पड़ाव की जमीन पर बड़ा व्यावसायिक मॉल बनाने का निर्णय लिया जायेगा.
इसके अलावा सिकंदरपुर मन, शहर के अन्य तालाब व चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण पर रणनीति बनेगी. सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ शहर की 11 सड़कों से अतिक्रमण हटाने पर फैसला होगा. मीटिंग की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा करेंगे. इसमें डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, बुडको के एमडी, नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव, आरसीडी वन, टू के कार्यपालक अभियंता,
डूडा के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, गंडक एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के कार्यपालक अभियंता, स्थानीय आर्किटेक्ट के अलावा स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल पदाधिकारी शामिल होंगे.