नोटिस के बावजूद सेफ्टी मानक को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे उद्यमी
Advertisement
फायर सेफ्टी मानक पर नहीं चल रहीं फैक्टरियां
नोटिस के बावजूद सेफ्टी मानक को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे उद्यमी फायर ऑफिसर ने कहा, अगले सप्ताह से बेला इंडस्ट्रियल एरिया में होगी ऑडिट सेफ्टी मानक को पूरा नहीं करने वाले उद्यमियों का रद्द किया जायेगा लाइसेंस फायर सेफ्टी की अनदेखी से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा मुजफ्फरपुर : शहर […]
फायर ऑफिसर ने कहा, अगले सप्ताह से बेला इंडस्ट्रियल एरिया में होगी ऑडिट
सेफ्टी मानक को पूरा नहीं करने वाले उद्यमियों का रद्द किया जायेगा लाइसेंस
फायर सेफ्टी की अनदेखी से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मुजफ्फरपुर : शहर के अौद्योगिक क्षेत्र बेला इंडस्ट्रियल एरिया इन दिनों विदेशों में सप्लाइ होने वाले बीफ के कारोबार के खुलासा होने से चर्चा में हैं. वही दूसरी ओर वहां चल रही अधिकांश फैक्टरियों में फायर सेफ्टी मानक का ख्याल नहीं रखे जाने से इंडस्ट्रियल एरिया में कभी भी अनहोनी हो सकती है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने एक माह पूर्व ही बियाडा के लगभग 50 उद्यमियों को नोटिस कर उन्हें अपने फैक्टरी में फायर सेफ्टी मानक को पूरा करने को कहा था. लेकिन, अभी तक उद्यमियों की ओर से दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी. 29 जनवरी को बीफ कारोबार के खुलासे के
अगले दिन 30 जनवरी को अमोनिया गैस रिसाव की आशंका पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था. 31 जनवरी को रोहुआ पंचायत के लोगों ने भी इसे लेकर काफी हंगामा किया था. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि एक माह पहले बियाडा के करीब 50 उद्यमियों को नोटिस कर अपने फैक्टरियों में फायर सेफ्टी मानक को पूरा करने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन, अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया हैं. अगले सप्ताह से बेला इंडस्ट्रियल एरिया में फायर ऑडिट
किया जायेगा. जिन उद्यमियों के यहां फायर सेफ्टी मानक के अनुरूप यंत्र नहीं लगा होगा , उनका एनओसी रद्द कर दिया जायेगा.
फैक्टरियों में अग्नि सुरक्षा के लिए जरूरी मानक
प्रोटेबल फायर एक्सटिंग्यूस
पाइप लाइन सिस्टम (इसमें जगह- जगह डिलेवरी आउट ले, ब्रांच विथ नाेजल )
एसेम्बली एरिया
क्षेत्रफल के हिसाब से दो से अधिक निकास द्वार
पब्लिक एड्रेस सिस्टम/ ग्लो साइलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement