18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-वे बिल पर पहले दिन मुस्तैद दिखा सेल टैक्स

कई कारोबारियों ने सुविधा सेंटर से निर्गत कराये बिल मुजफ्फरपुर : जीएसटी के नये नियम के तहत गुरुवार से माल मंगाने के लिए इ-वे बिल की शुरुआत हो गयी. पहले दिन सेल टैक्स विभाग भी बिल को लेकर मुस्तैद रहा. जिन व्यापारियों से इ-वे बिल निर्गत नहीं हो रहा था, वे सेल टैक्स कार्यालय पहुंचे. […]

कई कारोबारियों ने सुविधा सेंटर से निर्गत कराये बिल

मुजफ्फरपुर : जीएसटी के नये नियम के तहत गुरुवार से माल मंगाने के लिए इ-वे बिल की शुरुआत हो गयी. पहले दिन सेल टैक्स विभाग भी बिल को लेकर मुस्तैद रहा. जिन व्यापारियों से इ-वे बिल निर्गत नहीं हो रहा था, वे सेल टैक्स कार्यालय पहुंचे. यहां सुविधा सेंटर के अधिकारियों ने व्यापारियों का इ-वे बिल निर्गत किया. यहां आये कई व्यापारियों का कहना था कि राज्य के अंदर दो लाख का सामान मंगाने तक इ-वे बिल में छूट का फायदा कारोबारियों को नहीं मिला है. बाहर से माल मंगानेवाले कारोबारियों को इ-वे बिल निकालने की मजबूरी है.
सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि नियम नया है, इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है. अधिकतर लोगों व ट्रांसपोर्टरों ने इ-वे बिल ऑन लाइन निकालने का तरीका जान लिया है. जिन्हें परेशानी हो रही है, वे हमारे कार्यालय में आकर यहां से इ-वे बिल निर्गत करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें