मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से पहले ही गड़बड़ी सामने आने लगी है. सोमवार को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर इंटर की सादी कॉपियों का बंडल मिलने से विभाग में खलबली मच गयी. पेट्रोल पंप व्यवस्थापक की सूचना पर अधिकारियों के होश उड़ गये. अधिकारियों ने पंप से बंडल लेकर संबंधित केंद्रों तक भिजवाया.
Advertisement
पेट्राेल पंप पर मिला बिहार बोर्ड की कॉपियों का बंडल, हड़कंप
मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से पहले ही गड़बड़ी सामने आने लगी है. सोमवार को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर इंटर की सादी कॉपियों का बंडल मिलने से विभाग में खलबली मच गयी. पेट्रोल पंप व्यवस्थापक की सूचना पर अधिकारियों के होश उड़ गये. अधिकारियों ने पंप […]
बताया जाता है कि किसी वाहन से इंटर की उत्तरपुस्तिका का बंडल लाकर पेट्रोल पंप पर रख दिया गया. काफी देर बाद भी कोई उत्तरपुस्तिका के लिए नहीं आया, तो कर्मचारियों को संदेह हुआ. इसकी जानकारी तत्काल पंप व्यवस्थापक को दी गयी. मौके पर पहुंच कर व्यवस्थापक ने बंडल के बारे में कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली. इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. बताते हैं कि मौके पर कॉपियों के 246 बंडल रखे थे.
कुछ ही देर में डीइओ ललन प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गये. इसके बाद सभी बंडल को निर्धारित केंद्रों तक भिजवाया. दरअसल, समिति ने इंटर की उत्तरपुस्तिका वितरण की जिम्मेवारी एजेंसी को दी है. उन्हें ही परीक्षा केंद्र पर उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराना है. विभागीय लोग इस बात की संभावना जता रहे हैं कि एजेंसी के कर्मी ही पेट्रोल पंप पर बंडल छोड़कर चले गये होंगे.
गड़बड़ी
व्यवस्थापक की सूचना पर पहुंचे अधिकारी, केंद्रों पर भिजवाया बंडल
परीक्षा केंद्रों पर कॉपी भेजने के लिए एजेंसी को दी गयी है जिम्मेदारी
डीइओ बोले, होगी कार्रवाई
डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने केंद्रों तक कॉपी भेजवाने के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी है. इस मामले से समिति को अवगत करा दिया है. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए समिति को पत्र भेजा है. बताया कि वे खुद संबंधित केंद्रों पर कॉपी रिसीव करा दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement