कटरा : दुखहरण ठाकुर अगर दरवाजा बंद कर सोते तो उनकी जान नहीं जाती. ग्रामीणों का कहना था कि वह रात को दरवाजा खोल कर ही अक्सर सोते थे. इस कारण डकैत शोर होने पर उनके घर में घुस गये. सुकेश्वर ठाकुर के घर का ताला तोड़ते समय आवाज होने पर उन्होंने हल्ला कर दिया था. पहले अपराधियों ने दीवार पर फायरिंग कर दी. फिर उनके सोने का कमरा खुले होने पर बदमाश उनको अंदर से खींचते हुए करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर ले गये. फिर यजुआर-लखनपुर सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी.
व्यवसायी अजीत के पिता सुकेश्वर ठाकुर कोलकाता में निजी कंपनी में काम करते हैं. वे कुछ दिनों से घर पर रह रहे हैं. अजित का भरबारा बाजार में आभूषण की दुकान है. घटना से परिजनों में शोक की लहर है. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर परिजनों का रो कर बुरा हाल था. अजीत का कहना है कि बाबा हमेशा दरवाजा खोल कर ही सोते थे. सूचना मिलने पर सुबह में घटनास्थल पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय पहुंचे. थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने बताया कि हर हाल में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.