18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.75 लाख वोटर आइकार्ड में गड़बड़ी

मुजफ्फरपुर: जिले के करीब पौने चार लाख मतदाता का वोटर आइकार्ड (इपिक) बनने पर ग्रहण लग गया है. 25 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में भारी संख्या में गड़बड़ी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाता सूची पर आपत्ति जताते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

मुजफ्फरपुर: जिले के करीब पौने चार लाख मतदाता का वोटर आइकार्ड (इपिक) बनने पर ग्रहण लग गया है. 25 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में भारी संख्या में गड़बड़ी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाता सूची पर आपत्ति जताते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि आयोग से प्राप्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची में 370502 वोटर के नाम व पता में गड़बड़ी है.

आयोग ने मतदाता सूची में 17 तरह की त्रुटियां पायी है. इसमें वोटर के नाम, सेक्शन नंबर, हाउस नंबर, रिलेशन, लिंग, आइडी नंबर आदि मुख्य है. इसी तरह चार लाख से अधिक वोटर का नाम दो निर्वाचन क्षेत्र में होने की बात भी सामने आयी है. इधर, मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण सिर्फ शहरी क्षेत्र में 40 हजार से अधिक मतदाता वोटर आइकार्ड के लिए निर्वाचन कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं.

बता दें कि इआरएमएस सॉफ्टवेयर से अब ऑन लाइन इपिक जारी करने का निर्देश है. मतदाता सूची में नाम व पता गलत होने के कारण वोटर आइकार्ड बनाने का काम चार महीनों से अटका हुआ है. स्थिति यह है कि 38 हजार से अधिक वोटर के मतदाता सूची में फोटो नहीं है. अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में करीब छह फीसदी वोटर का फोटो नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें