सीएस ने डीआइओ व संबंधित पीएचसी प्रभारी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा
Advertisement
मिशन इंद्रधनुष में गड़बड़ी, आरडीडीएच ने सिविल सर्जन से मांगा स्पष्टीकरण
सीएस ने डीआइओ व संबंधित पीएचसी प्रभारी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा मुजफ्फरपुर : पीएमओ की मॉनिटरिंग में चल रहे विशेष इंद्रधनुष अभियान की समीक्षा में आरडीडीएच डॉ विजय कुमार सिन्हा कई गड़बड़ी पकड़ी है. आठ जनवरी से शुरू हुए तीसरे चरण के अभियान के पहले भी कई कमियां मिलने पर उसे दुरुस्त करने […]
मुजफ्फरपुर : पीएमओ की मॉनिटरिंग में चल रहे विशेष इंद्रधनुष अभियान की समीक्षा में आरडीडीएच डॉ विजय कुमार सिन्हा कई गड़बड़ी पकड़ी है. आठ जनवरी से शुरू हुए तीसरे चरण के अभियान के पहले भी कई कमियां मिलने पर उसे दुरुस्त करने का निर्देश आरडीडीएच ने दिया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व शिथिलता से यह अभियान शत-प्रतिशत सफल नहीं हो पा रहा है. गड़बड़ी सामने आने पर आरडीडीएच ने सिविल सर्जन से जवाब तलब किया है.
सीएस ने डीआइओ व संबंधित पीएचसी प्रभारी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है.
आरडीडीएच ने अभियान शुरू होने के पहले दिन समीक्षा में पाया कि गायघाट में दस बजे, तो मुशहरी पीएचसी में दोपहर 12.15 बजे अभियान की शुरुआत हुई, जबकि सुबह आठ बजे से दवा पिलाना था. बोचहां, मीनापुर, कटरा, व सकरा पीएचसी के कई केंद्रों पर डीयू लिस्ट नहीं पाया गया. वहीं बोचहां, पारू, अरबन, व सकरा पीएचसी में सर्वे लिस्ट अद्यतन नहीं मिला.
बोचहां के साहिलारामपुर, बसौनी, पारू के रघुनाथपुर, मीनापुर के पानापुर, कटरा के जजुआर, व सकरा के केशोपुर में भी डीयू लिस्ट नहीं पाया गया. पीएचसी गायघाट के कारीचक, पीयर, मीनापुर के पानापुर, गोसाईं टोला, पिपराहां, सरैया के हरिपुर, रूपौली, पोरहिया महादलित टोला, सरैया के केंद्र संख्या-77, कटरा के कोयिलामन और सकरा के केशोपुर में टीम के पास सर्वे रजिस्टर ही नहीं था. वहीं गायघाट, मीनापुर, मुशहरी, कटरा, सकरा, औराई व मड़वन पीएचसी में पर्यवेक्षकों द्वारा मोबलाइजर का काम नहीं किया गया. समीक्षा में पाया गया कि गायघाट, मीनापुर, सरैया, कटरा, साहेबगंज व सकरा में हेड काउंट सर्वे दवा पिलाने वाली टीम के पास उपलब्ध नहीं था.
वहीं बोचहां, कांटी, पारू, गायघाट, कुढनी, मुशहरी, मीनापुर, मड़वन, औराई, शहरी पीएचसी, कटरा, साहेबगंज, मुरौल व मोतीपुर पीएचसी में टीम के पास आमंत्रण पत्र उपलब्ध नहीं था. वही कांटी, गायघाट, बंदरा, मीनापुर व पारू में किसी भी टीम के पास हब कटर उपलब्ध नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement