मुजफ्फरपुर : जेल से मोबाइल संचालन कर गवाहों व केस के सूचक को धमकी देने के मामले में शातिर अपराधी अनिल ओझा को पुलिस रिमांड करेगी. सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने केस की समीक्षा कर मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय को कांड का स्वयं प्रभार लेकर कार्रवाई का आदेश दिया है.
इस कांड के अन्य अभियुक्तों के नाम-पते का सत्यापन कर उन्हें गिरफ्तार करने, फरार रहने की स्थिति में उनके घर की कुर्की-जब्ती करने, वादी दारोगा से प्राप्त जेल से हुई बातचीत की सीडी का मिलान और जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कर उसका रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. छात्र नेता शमीम हत्याकांड सहित कई संगीन मामलों के आरोपित जेल में बंद शातिर अनिल ओझा गवाहों व सूचक के साथ ही विरोधियों की हत्या की साजिश रच रहा था. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर दारोगा प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर अनिल सहित आधा दर्जन लोगों पर मिठनपुरा थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.