18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टरों से मांगा गया संपत्ति का ब्योरा

मुजफ्फरपुर : राजकीय, राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालयों के हेडमास्टरों को संपत्ति का ब्योरा देना है. उन्हें निर्धारित फॉर्मेट में जल्द ही डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में डीइओ की ओर से बुलाई गयी समीक्षा बैठक में सभी को फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया. साथ ही इसको भरने के […]

मुजफ्फरपुर : राजकीय, राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालयों के हेडमास्टरों को संपत्ति का ब्योरा देना है. उन्हें निर्धारित फॉर्मेट में जल्द ही डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में डीइओ की ओर से बुलाई गयी समीक्षा बैठक में सभी को फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया. साथ ही इसको भरने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली लाभुक योजनाओं की राशि ट्रांसफर के बारे में भी डीइओ ने जानकारी ली.

डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी छात्र-छात्राओं के एकाउंट में राशि नहीं भेजी जा रही है. प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक में पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थी छात्र-छात्राओं के एकाउंट में तय समय के अंदर राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया. डीइओ ने कहा कि 15 जनवरी तक सरकार ने लक्ष्य रखा है.

अभी लाभार्थियों की संख्या के आधार पर विद्यालयों को राशि ट्रांसफर की जा रही है. इसके बाद 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की राशि दी जायेगी. डीइओ ने विभाग के बैंक एकाउंट में बेकार पड़ी राशि सरकार के एकाउंट में वापस लौटाने की स्थिति की भी समीक्षा की. कहा कि जिन विद्यालयों से राशि वापस नहीं की जा सकी है, वे जल्द चालान बनवाकर राशि वापस कर दें. बैठक में डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी भी थे.

मानव शृंखला को लेकर भी दिया दिशा-निर्देश
डीइओ ने बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर 21 जनवरी को तैयार होने वाली मानव श्रृंखला के बारे में भी निर्देश दिया. कहा कि इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से भी पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें. जिला मुख्यालय से प्रखंड स्तर तक बनने वाली मानव शृंखला में शिक्षा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही न होने पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें