मुजफ्फरपुर : राजकीय, राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालयों के हेडमास्टरों को संपत्ति का ब्योरा देना है. उन्हें निर्धारित फॉर्मेट में जल्द ही डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में डीइओ की ओर से बुलाई गयी समीक्षा बैठक में सभी को फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया. साथ ही इसको भरने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली लाभुक योजनाओं की राशि ट्रांसफर के बारे में भी डीइओ ने जानकारी ली.
डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी छात्र-छात्राओं के एकाउंट में राशि नहीं भेजी जा रही है. प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक में पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थी छात्र-छात्राओं के एकाउंट में तय समय के अंदर राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया. डीइओ ने कहा कि 15 जनवरी तक सरकार ने लक्ष्य रखा है.
अभी लाभार्थियों की संख्या के आधार पर विद्यालयों को राशि ट्रांसफर की जा रही है. इसके बाद 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की राशि दी जायेगी. डीइओ ने विभाग के बैंक एकाउंट में बेकार पड़ी राशि सरकार के एकाउंट में वापस लौटाने की स्थिति की भी समीक्षा की. कहा कि जिन विद्यालयों से राशि वापस नहीं की जा सकी है, वे जल्द चालान बनवाकर राशि वापस कर दें. बैठक में डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी भी थे.