मुजफ्फरपुर : जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर मानक के अनुसार नहीं है. इस बात का खुलासा सदर अस्पताल में बनी टीम ने केंद्रों की जांच के बाद की है. जांच में चार सदस्यीय कमेटी ने पाया कि कुछ सेंटरों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर पीएनडीटी एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है. टीम में शामिल डॉ. हसीब असगर, डॉ. अंजुम आरा, डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक और डॉ. संजीव कुमार पांडेय ने जब अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की तो यह बात सामने आयी.
टीम ने सरैया में एक, भगवानपुर में एक अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की. तीनों सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था. हालांकि इसमें एक ने रजिस्ट्रेशन के लिए सीएस कार्यालय में आवेदन दिया है. दो जगहों पर चिकित्सक नहीं थे. वहीं, एक जगह मरीज के आने पर चिकित्सक को कॉल कर बुलाये जाने की सुविधा थी.