मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर में बैंक लूट की घटना में विशेष पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले की पुलिस से भी संपर्क साधा है.पुलिस मुख्यालय भी पल-पल की जानकारी वरीय अधिकारियों से ले रही है. 2016 में बैजू कहार गिरोह ने चार माह के अंदर दोनों जिले में तीन बड़ी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. फरवरी में हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में एक्सिस बैंक में आठ लाख से अधिक की लूट हुई थी. वही मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 47 लाख रुपये लूट लिया था. 18 मई 2016 को सदर थाना के गाेबरसही एसबीआइ एडीबी शाखा से 21 लाख रुपये की लूट हुई थी.
तीनों घटना काे बैजू गिरोह ने अंजाम दिया था. हालांकि मुजफ्फरपुर पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर दस लाख की बरामदगी भी की थी. लेकिन शातिर रामप्रवेश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था. समस्तीपुर में भी इन्हीं तीन बैंक लूट की तर्ज पर यूको बैंक में डाका डाला गया है.पुलिस टीम इस बात की जानकारी जुटा रही कि लूट कांड में जेल भेजे गये अपराधी जमानत पर तो नहीं निकल गये. इधर, बैंक लूट की घटना के बाद प्रदेश के सभी जिलाें के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है.