17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर जंक्शन को एनएसजी-वन की श्रेणी में लायेगा रेलवे

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड की नयी गाइडलाइन के बाद भले ही मुजफ्फरपुर जंक्शन एनएसजी-दो की श्रेणी में आ गया है, लेकिन मुजफ्फरपुर को रेलवे की तरफ से मिली सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी. केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी योजना व टूरिस्ट प्लेस वैशाली गढ़ से सटे होने के कारण पूर्व मध्य रेल ने इसे […]

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड की नयी गाइडलाइन के बाद भले ही मुजफ्फरपुर जंक्शन एनएसजी-दो की श्रेणी में आ गया है, लेकिन मुजफ्फरपुर को रेलवे की तरफ से मिली सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी. केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी योजना व टूरिस्ट प्लेस वैशाली गढ़ से सटे होने के कारण पूर्व मध्य रेल ने इसे फिर से पर्यटन स्थल के आसपास का जंक्शन बताते हुए एनएसजी-वन की श्रेणी में लाने की कवायद शुरू कर दी है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बोर्ड से जो नया गाइडलाइन जारी हुई है.

उसमें टूरिस्ट प्लेस से सटे जंक्शन की यदि आमदनी व यात्रियों की संख्या कम भी है, तो उसे रेलवे के जीएम को एनएसजी-वन की श्रेणी में लाने के लिए अनुशंसा करने का अधिकार दिया गया है. मुजफ्फरपुर को भी एनएसजी-वन श्रेणी में लाने की कवायद की जायेगी. क्योंकि, उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर आमदनी के मामले में सोनपुर मंडल का सबसे अव्वल जंक्शन है. यात्रियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. साथ ही मुजफ्फरपुर अब स्मार्ट सिटी का जंक्शन हो गया है.
जानकारी हो कि मुंबई ब्रिज पर मचे भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड ने जो गाइडलाइन तय किया है. इसमें देश का 20 स्टेशन एनएसजी वन में शामिल है. जिसमें बिहार का एक मात्र पटना जंक्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें