17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर अध्यक्ष का चुनाव आज, जीत की दावेदारी

मुजफ्फरपुर. चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुने हुए 20 प्रतिनिधि आज अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे. चेंबर के सभाकक्ष में इसके लिए वोटिंग की जायेगी. इस पद के लिए पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया व वर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार मैदान में हैं. दोनों अपनी जीत को लेकर दावेदारी कर रहे हैं. चुनाव को लेकर शुक्रवार को […]

मुजफ्फरपुर. चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुने हुए 20 प्रतिनिधि आज अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे. चेंबर के सभाकक्ष में इसके लिए वोटिंग की जायेगी. इस पद के लिए पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया व वर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार मैदान में हैं. दोनों अपनी जीत को लेकर दावेदारी कर रहे हैं.
चुनाव को लेकर शुक्रवार को दिन भर जोड़-तोड़ की राजनीति होती रही. पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया नौ बार चेंबर के अध्यक्ष रह चुके हैं. यदि वे जीतते हैं, तो उनका दसवां कार्यकाल होगा. जबकि पुरुषोत्तम पोद्दार पिछली बार अध्यक्ष बने.
इनके लिए दूसरा मौका होगा. अध्यक्ष के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष व सचिव के लिए नाम प्रस्तावित होंगे. वोटिंग से इन पदों पर चुनाव होगा. पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने कहा कि वे फिलहाल थोक वस्त्र विक्रेता के अध्यक्ष हैं. वर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने कहा कि अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी को बखूबी निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें