Advertisement
जनवरी से मिलेगा बालू नवलपुर मिश्रौलिया में खुला डिपो
मुजफ्फरपुर : जनवरी के प्रथम सप्ताह से बालू बाजार में उपलब्ध हो जायेगा. बांका से बालू की पहली खेप इसी सप्ताह पहुंचने की उम्मीद है. मालगाड़ी से आ रहे बालू का रैक नारायणपुर स्टेशन पर उतरेगा. इसके बाद बालू को भंडारण के लिए नवलपुर मिश्रौलिया स्थित डिपो में भेजा जायेगा. बालू की उपलब्धता को लेकर […]
मुजफ्फरपुर : जनवरी के प्रथम सप्ताह से बालू बाजार में उपलब्ध हो जायेगा. बांका से बालू की पहली खेप इसी सप्ताह पहुंचने की उम्मीद है.
मालगाड़ी से आ रहे बालू का रैक नारायणपुर स्टेशन पर उतरेगा. इसके बाद बालू को भंडारण के लिए नवलपुर मिश्रौलिया स्थित डिपो में भेजा जायेगा. बालू की उपलब्धता को लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को बालू निगम के पदाधिकारियों व रिटेलर के साथ बैठक की. पटना से आये ट्रेनर ने बालू बिक्री का ऑर्डर लेने व ग्राहक के घर तक डिलेवरी के बारे में बारीकी से बताया. जिले में बालू की बिक्री के लिए जिले से लेकर प्रखंड तक 97 रिटेलर का चयन किया गया है. ग्राहक बालू डिपो से ऑनलाइन आवेदन देकर भी बालू मंगवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीएम ने खनन पदाधिकारी को बालू बिक्री व भंडारण की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement