मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों से निबटने के लिए मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व शिवहर जिले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की तैनाती की जायेगी. तीनों जिलों को कोबरा बटालियन की एक-एक कंपनी उपलब्ध करा दी गयी है.
चुनाव के दौरान इन तीन जिलों में उनकी किस क्षेत्र में तैनाती होगी. इस मसले पर सोमवार को डीआइजी अमृत राज ने बैठक की. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान नक्सली हमले की आशंका है. नक्सली चुनाव के दौरान लैंड माइंस विस्फोट कर सकते है. बैठक के दौरान नक्सली घटनाओं से निबटने के लिए कई प्लान तैयार किया गया. एक-दो दिनों में तीनों जिलों की पुलिस के साथ कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चलायेगी.
पूर्वी चंपारण, शिवहर व मुजफ्फरपुर की सीमा पर स्थित इलाकों में विशेष रुप से नजर रखने को कहा गया है. शिवहर का तरियानी, मुजफ्फरपुर का सिवाइपट्टी व पूर्वी चंपारण का राजेपुर क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है. नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में पूर्व में भी कई बार विशेष अभियान के तहत नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बैठक में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, एडिशनल एसपी अशोक कुमार सिन्हा, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, मोतिहारी के एएसपी ऑपरेशन सहित सीतामढ़ी व शिवहर के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में सीआरपीएफ के अधिकारी विमलेश कुमार ने भी हिस्सा लिया.
क्या है कोबरा बटालियन : सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का गठन नक्सलियों से निबटने के लिए किया गया है. कोबरा के जवान गुरिल्ला युद्ध लड़ने के एक्सपर्ट होते है. फिलहाल पूरे देश में कोबरा बटालियन की दस यूनिट है. कोबरा के जवान तकनीकी रूप से जानकार होने के साथ लैंड माइंस के एक्सपर्ट होते है.