दुस्साहस. पुलिस पर पहले से हमला करने की तैयारी में थे शराब माफिया
Advertisement
30 मिनट तक होती रही रोड़ेबाजी
दुस्साहस. पुलिस पर पहले से हमला करने की तैयारी में थे शराब माफिया मुजफ्फरपुर : माधोपुर सुस्ता गांव में शहीद प्रमोद स्मारक के समीप करीब 30 मिनट तक पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी होती रही. पुलिस जवान इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाते दिखे. हमलावार पूर्व से ही तैयारी कर रखे थे. जख्मी जवान अशोक कुमार, वंश […]
मुजफ्फरपुर : माधोपुर सुस्ता गांव में शहीद प्रमोद स्मारक के समीप करीब 30 मिनट तक पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी होती रही. पुलिस जवान इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाते दिखे. हमलावार पूर्व से ही तैयारी कर रखे थे. जख्मी जवान अशोक कुमार, वंश राज महतो व रामअाधार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोग हिरासत में लिये गये युवक को छोड़ने की बात कह रहे थे. बातचीत के दौरान ही माहौल गरमाया कि पांच मिनट के अंदर उनपर हमला शुरू हो गया.
हमलावर लाठी, डंडे, रॉड से लैस थे. पुलिस जवान जान बचाने के लिए रामदयालु की ओर भाग रहे थे. हमलावर उनके पीछे-पीछे दौड़ कर रोड़ेबाजी कर रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से जिस युवक को हिरासत में लिया गया था, वह मड़वन गांव का रहने वाला है. वह जिले के एक बड़े शराब माफिया का भांजा बताया जा रहा है.
हमलावरों में शामिल थीं महिलाएं : मनियारी, सदर व तुर्की पुलिस पर हमला करने वालों में अधिकांश महिलाएं थीं. छापेमारी दल में महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर पायी. सभी महिलाएं लाठी-डंडे से लैस थीं.
सुबह में उत्पाद विभाग की टीम ने की थी छापेमारी : उत्पाद विभाग की टीम ने भी सुबह में सामुदायिक भवन के पीछे छापेमारी की थी. हालांकि कारोबारी छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. उत्पाद विभाग की टीम को मौके से गाड़ी के चक्के के निशान मिले थे. निशान को फॉलो करते टीम 100 मीटर आगे बढ़ी, तो जंगल में एक कार्टन विदेशी शराब लावारिस हालत में मिली थी. इसके बाद टीम वापस लौट आयी थी.
दो माह पहले भी बरामद हुई थी शराब : माधोपुर सुस्ता गांव में सामुदायिक भवन के समीप एक चिह्नित जगह से उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की थी. जांच के दौरान पता लगा कि उक्त शराब शातिर माफिया कन्हैया कुमार की थी. उत्पाद विभाग की टीम ने इस मामले में उत्पाद थाने में केस भी दर्ज किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement